ध्येय
चिल्ड्रन्स युनिवर्सिटी का ध्येय ‘बालक और उसके भावि’ के संदर्भ में अनेकविध संशोधन - कार्यों को प्रोत्साहित करना है ।
उसके लिए निम्नलिखित तीन विचारबिन्दु केन्द्रवर्ती हैं -
- प्रत्येक बालक महत्त्वपूर्ण है । (तेजस्वी बालक : तेजस्वी भारत)
- प्रत्येक बालक की अनन्यता, अभिरुचि और विशेषता को पहचानकर उसका सुग्रथित विकास करना ।
- विज्ञान और अध्यात्म के प्रेरक बल से वैज्ञानिक विकास और सौन्दर्यलक्षी सर्जनात्मकता का समन्वय कर श्रेष्ठ मनुष्यों का निर्माण करना ।